भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया है। ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका और यही कारण रहा कि पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी टीम इंडिया सिर्फ 111 रन बना पाई।
एक टी-20 मैच में टेस्ट जैसी बैटिंग देखकर फैंस का गुस्सा अपने चरम पर है। फैंस इस बल्लेबाज़ी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मेंटॉर एमएस धोनी को अपना निशाना बना रहे हैं। धोनी को टीम इंडिया की धीमी बल्लेबाज़ी के लिए कसूरवार ठहराया जा रहा है और उनकी ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।
एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ये मेंटॉर धोनी ने ही सभी को टुक टुक सीखा दिया है। वहीं, एक और गुस्साए फैन ने माही को लेकर लिखा, जब से मेंटॉर बना है टीम की ऐसी की तैसी कर दी है। इसके अलावा एक तीसरे यूज़र ने लिखा, इससे अच्छा होता कि बिना मेंटॉर के ही खेल लेते।