'कोई और नहीं ये मेंटॉर धोनी ही पनौती है', टेस्ट जैसी बल्लेबाज़ी देखकर भड़के फैंस
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया है। ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका और यही कारण रहा कि पूरे 20...
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया है। ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका और यही कारण रहा कि पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी टीम इंडिया सिर्फ 111 रन बना पाई।
एक टी-20 मैच में टेस्ट जैसी बैटिंग देखकर फैंस का गुस्सा अपने चरम पर है। फैंस इस बल्लेबाज़ी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मेंटॉर एमएस धोनी को अपना निशाना बना रहे हैं। धोनी को टीम इंडिया की धीमी बल्लेबाज़ी के लिए कसूरवार ठहराया जा रहा है और उनकी ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Trending
एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ये मेंटॉर धोनी ने ही सभी को टुक टुक सीखा दिया है। वहीं, एक और गुस्साए फैन ने माही को लेकर लिखा, जब से मेंटॉर बना है टीम की ऐसी की तैसी कर दी है। इसके अलावा एक तीसरे यूज़र ने लिखा, इससे अच्छा होता कि बिना मेंटॉर के ही खेल लेते।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके अलावा भी कई फैंस मीम बनाकर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि धोनी को लेकर किस तरह के मीम और कमेंट आ रहे हैं।
Ye Mentor bc sabko TukTuk sikha diya#INDvsNZ #IND #TeamIndia #T20WorldCup
— PREETJOT (@PreetjotSingh1) October 31, 2021
Ghanta .. jab se mentor bana hai aisi taisi ho gyi hai india ki ...
— Sawan Choudhary (@urban09101996) October 31, 2021
Is se acha hota bina mentor ka hi khel lete
— MysticMukesh (@Mukesh4Mystic) October 31, 2021
BCCI appointing MSD as mentor and then watching Indian batsmen treating t20 as ODI games pic.twitter.com/LiQ8yOmsD1
— $HHendo Swapan (@Swapan_Sarit) October 31, 2021
#INDvsNZ #T20WorldCup #TeamIndia #Dhoni
— Snow (@sunnynoons) October 31, 2021
Next time someone asks BCCI to appoint a Mentor.
Ganguly: pic.twitter.com/BSAUOv6hWL