पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। इस टेस्ट मैच के पांचों दिन नीरस रहे और बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंदबाज़ों पर हावी रहे। यही कारण है कि पूरी दुनिया इस पिच की आलोचना कर रही है। रावलपिंडी टेस्ट का नतीज़ा देखकर कई पूर्व क्रिकेटर पहले ही अपनी भड़ास निकाल चुके हैं।
अब इस कड़ी में फैंस भी शामिल हो चुके हैं। 24 लंबे सालों के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी और हर कोई इस टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित था लेकिन जिस तरह से पहला टेस्ट मैच घटित हुआ है उसके बाद इस सीरीज के नीरस रहने के पूरे-पूरे आसार हैं और सोशल मीडिया पर फैंस पिच क्यूरेटर से लेकर पाकिस्तानी मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कई फैंस ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा कि इस क्यूरेटर ने रावलपिंडी में जिस तरह की पिच बनाई है, उसे देखकर इसे रोड कॉन्ट्रेक्ट देना चाहिए। जबकि कुछ का मानना है कि ऐसी पिच पर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दोबारा कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस मैच के आखिरी यानि पांचवें दिन पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स ने शतक लगा दिए जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पिच किस तरह की थी।