सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स अक्सर ट्रोल होते रहते हैं लेकिन कई बार कई खिलाड़ी जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं और उनका लोगों को ज्ञान देना उनको मुसीबत में डाल देता है। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ जिन्हें फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, दीवाली आने वाली है और इसीलिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस से अपील कर रहे हैं कि इस दीवाली पर पटाखा मुक्त दीवाली मनाएं। उनका ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर 'भौंक मत कोहली' 'ट्रेंड करने लगा है।
विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रियजनों और परिवार के साथ एक सार्थक दिवाली मनाने के लिए, अगले कुछ हफ्तों में, मैं अपने व्यक्तिगत सुझावों की एक सीरीज साझा करूंगा।। अधिक जानकारी के लिए मेरे Pinterest प्रोफ़ाइल 'विराटकोहली' को फॉलो करें।"
Over the next few weeks, I'll be sharing a series of my personal tips for celebrating a meaningful Diwali with loved ones and family. Stay tuned by following my Pinterest profile 'viratkohli' - link in bio @Pinterest#diwali2021 #AD pic.twitter.com/KKFxyK3UTG
— Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2021