रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2022 में अपनी जीत का खाता खोल ही लिया। राजस्थान के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के 44वें मैच में मुंबई ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को 159 रनों का लक्ष्य मिला था और उसे रोहित की टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने मैच जीतने वाली पारियां खेली। इस जीत के साथ ही मुंबई ने अपनी आठ मैचों की हार का सिलसिला समाप्त कर दिया। हालांकि, इस जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर कोच महेला जयवर्धने और रोहित शर्मा को काफी ट्रोल किया जा रहा है और इसकी वजह टिम डेविड बने।ले
सूर्यकुमार यादव ने इस सीज़न में पहली बार नंबर 3 पर खेला और दिखाया कि क्यों MI के लिए शायद यही उनकी सबसे अच्छी बैटिंग पोजिशन है। इस मैच के आखिरी पलों में ऐसा लगा कि शायद फिर से मैच फंस जाएगा लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में बाहर बैठने वाले टिम डेविड ने इस मैच में सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर मुंबई की जीत पक्की कर दी और मैच के हीरो भी बन गए।