5 मैच में 603 रन ठोकने बाद भी नहीं मिली टीम इंडिया के प्लेइंग XI में जगह, फैंस ने कहा ‘अनलकी’ खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए। रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर की जगह जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और ,सूर्यमुकार...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए। रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर की जगह जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और ,सूर्यमुकार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आखिरी मैच में भी मौका नहीं मिला।
धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे वनडे सीरीज में भी बैंच पर ही बैठे रह गए।
पिछले एक साल में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें सिर्फ जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में दो टी-20 मैच खेलने का मौका मिला, क्योंकि इस दौरे के लिए भारत ने अपनी दोयम दर्जे की टीम भेजी थी।
Trending
गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इसके बाद घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 पारियों में 259 रन बनाए।
इसके बाद घरेलू टी-20 टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 150.75 की औसत से 603 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले। इस प्रदर्शन के बावजूद में भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
गायकवाड़ को तीसरे मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जो कुछ कमेंट्स इस प्रकार हैं
Ruturaj Gaikwad is very unlucky player Because he had not stepped into international cricket at the time of Dhoni's captaincy#RuturajGaikwad
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) January 23, 2022
@BCCI @klrahul11 Forget being captain #KLRahul doesn't even deserve to be in team... bloody selfish bloke...
— Ravi Narayan (@ravs_na) January 23, 2022
To save his own position... this guy didn't give a deserving #RuturajGaikwad chance today... #RahulDravid as a coach has started extremely defensive.... unexpected
Kl is jealous of Rutu
— COSMIC (@Cosmic3300) January 23, 2022
UNFAIR ON RUTURAJ GAIKWAD
JUSTICE FOR RUTURAJ GAIKWAD pic.twitter.com/ispGqMhM6o
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारतीय टीम को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस सीरीज में मौका मिलता है या नहीं।