साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए। रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर की जगह जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और ,सूर्यमुकार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आखिरी मैच में भी मौका नहीं मिला।
धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे वनडे सीरीज में भी बैंच पर ही बैठे रह गए।
पिछले एक साल में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें सिर्फ जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में दो टी-20 मैच खेलने का मौका मिला, क्योंकि इस दौरे के लिए भारत ने अपनी दोयम दर्जे की टीम भेजी थी।
गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इसके बाद घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 पारियों में 259 रन बनाए।