रोहित शर्मा को शतक बनानें का मौका ना देने से फैन्स कोहली से हुए खफा, कह रहे हैं ऐसी - ऐसी बातें
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 76 रन, कोहली ने
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 76 रन, कोहली ने 82 रन और पुजारा ने 106 रन बनाए। इसके साथ - साथ रहाणे ने 34 रन की पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
आपको बता दें कि जैसे ही रविंद्र जडेजा आउट हुए वैसे ही कप्तान कोहली ने भारत की पारी घोषित कर दिया। जिस समय कप्तान कोहली ने पारी घोषित की उस समय तक रोहित शर्मा 63 रन बनाकर खेल रहे थे।
कोहली के द्वारा पारी घोषणा को लेकर फैन्स काफी खफा से हो गए हैं। क्रिकेट फैन्स का मानना है कि रोहित शर्मा आज अपना शतक बना सकते थे लेकिन विराट ने उनको शतक बनानें से रोक दिया है।
कई फैन्स का मानना है कि रोहित शर्मा केवल 15 से 20 गेंद के अंदर 37 रन बना सकते थे लेकिन विराट ने रोहित को दगा देते हुए अहम मौके पर पारी की घोषणा कर दी है।
Just don't agree to @imVkohli decision to declare the innings..why? Let the Aussies bowl into third day..get their bowlers pride devastated...will pay you rich dividends in longer run. Should have used the morning heavy roller to our advantage. #INDvAUS
— G. S. Vivek (@GSV1980) December 27, 2018
Declared already??
— Diya. (@TheCricketGirll) December 27, 2018
Thought it would surely be a ton today but well played Ro!! @ImRo45 #INDvAUS
Strange declaration from India. With Rohit there India could have got 50/75 runs or even more runs, runs which would be harder to get batting second. Made sense in getting them now.#AusvInd
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 27, 2018