Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: डेविड वॉर्नर की हालत देखकर भड़के फैंस, कहा आईपीएल के इतिहास का काला दिन

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी हटाए जाने के बाद टीम में अभी जगह गंवानी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वॉर्नर को हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन में भी...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: डेविड वॉर्नर की हालत देखकर भड़के फैंस, कहा आईपीएल के इतिहास का काला दिन
Cricket Image for IPL 2021: डेविड वॉर्नर की हालत देखकर भड़के फैंस, कहा आईपीएल के इतिहास का काला दिन (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2021 • 05:41 PM

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी हटाए जाने के बाद टीम में अभी जगह गंवानी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वॉर्नर को हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2021 • 05:41 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी ने मैच से पहले कहा,“हमें कड़ा फैसला लेना पड़ा है। किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना था और वह डेविड वॉर्नर हैं। टीम के बेस्ट कॉम्बिनेशन के चलते यह फैसला लिया गया।” 

Trending

हालांकि इस मुकाबले के दौरान वॉर्नर मैदान पर 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए नजर आए। वह खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रींक्स भी लेकर आए। हालांकि वॉर्नर का यह हाल फैंस को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्विटर पर सनराइजर्स हैदराबाद के मैनजमेंट को खूब लताड़ा।

एक यूजर ने वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले को आईपीएल का काला दिन करार दिया। 

एक ने लिखा, “ इस ने मुझे दुखी कर दिया। डेविड वॉर्नर निश्चित रूप से इससे बेहतर के हकदार हैं।”

इसके अलावा एक ने लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने घटिया मिडल ऑर्डर का जिम्मेदार डेविड वॉर्नर को ठहरा रही है। 

 

बता दें कि साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए डेविड वॉर्नर ने 93 मैचों में 50.78 की औसत से 4012 रन बनाए। जिसमें दो शतक और 40 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इससे पिछले छह सीजन में लगातार हैदारबाद के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement