Cricket Image for IPL 2021: डेविड वॉर्नर की हालत देखकर भड़के फैंस, कहा आईपीएल के इतिहास का काला दिन (Image Source: Google)
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी हटाए जाने के बाद टीम में अभी जगह गंवानी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वॉर्नर को हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली।
सनराइजर्स हैदराबाद के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी ने मैच से पहले कहा,“हमें कड़ा फैसला लेना पड़ा है। किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना था और वह डेविड वॉर्नर हैं। टीम के बेस्ट कॉम्बिनेशन के चलते यह फैसला लिया गया।”
हालांकि इस मुकाबले के दौरान वॉर्नर मैदान पर 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए नजर आए। वह खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रींक्स भी लेकर आए। हालांकि वॉर्नर का यह हाल फैंस को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्विटर पर सनराइजर्स हैदराबाद के मैनजमेंट को खूब लताड़ा।