ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फैंस रोहित शर्मा के लिए कितने दीवाने हैं। ये भारतीय स्टार बैट्समैन जैसे ही टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर निकलता है तो फैंस उनके जाते हुए ज़ोरदार तालियों के बीच नारेबाजी करते हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवेलियन से बाहर निकलते समय, रोहित भी फैंस की तरफ हाथ हिलाते हैं और पूरी सीरीज़ में उनके अटूट सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की धमाकेदार पारी और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
Rohit Sharma walked off the SCG stadium Australia thanking all fans.
— (@rushiii_12) October 25, 2025
Thank you Australia pic.twitter.com/0EVQn0hgXm