भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रुतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिलेगा क्योंकि पहले दो मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज जीत चुकी है ऐसे में बदलाव होने लाज़मी थे।
टीम इंडिया में बदलाव तो हुए लेकिन चार बदलाव होने के बावजूद रुतुराज को जगह नहीं मिली। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका ना दिए जाने को लेकर फैंस राहुल को फटकार लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि गायकवाड़ आईपीएल 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी मौका ना मिलना सचमुच समझ से परे है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है ऐसे में आखिरी मैच में अगर चार बदलाव हो सकते हैं तो रुतुराज को भी शामिल किया जा सकता था।