Advertisement

WATCH: NZ-ENG मैच में हो गया गज़ब, पिच के पास पहुंच गई फैंस की भीड़

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाना जाता है, फिर चाहे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान बच्चों से करवाना हो या क्रिकेट फैंस को मैदान के अंदर बुलाकर एंज़ॉय करवाना हो। ये सब हमें देखने को

Advertisement
WATCH: NZ-ENG मैच में हो गया गज़ब, पिच के पास पहुंच गई फैंस की भीड़
WATCH: NZ-ENG मैच में हो गया गज़ब, पिच के पास पहुंच गई फैंस की भीड़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 28, 2024 • 01:23 PM

न्यूजीलैंड क्रिकेट हमेशा ही अपने क्रिकेट फैंस को खुश करने के लिए अलग-अलग पहल करता रहा है और जब न्यजीलैंड में क्रिकेट की गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है तो न्यूज़ीलैंड ने एक और अनूठी पहल करके अपने फैंस को खुश कर दिया। दरअसल, कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ रही है और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन बड़ी संख्या में फैंस मैच देखने पहुंचे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 28, 2024 • 01:23 PM

इस मैच के पहले दिन पहले सत्र के बाद लंच ब्रेक के दौरान न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फैंस की भीड़ को मैदान पर आमंत्रित किया और तभी फैंस की भारी भीड़ मैदान के अंदर एंज़ॉय करती दिखी। इस दौरान बच्चे मैदान पर क्रिकेट खेलकर आनंद लेते देखे गए, जबकि परिवारों ने एक साथ तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दी। इस दौरान ढेर सारे फैंस पिच के पास भी पहुंच गए लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने एक दायरा बनाया हुआ था जिससे कोई भी पिच पर नहीं जा पाया।

Trending

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस मजेदार पल का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें फैंस की खुशी और उत्साह को देखा जा सकता है। वहीं, अगर इस पहले टेस्ट की बात करें तो मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने ग्रीन सरफेस का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे को आउट करके शुरुआती बढ़त हासिल कर ली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियमसन शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय साझेदारियों के साथ पारी को संभाला।  विलियमसन यादगार शतक बनाने के लिए तैयार थे, लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण वो 93 के स्कोर पर आउट हो गए और सात रन से अपने शतक से चूक गए। मेजबान टीम ने अंतिम सत्र में पांच विकेट गंवाए जिसके चलते न्यूजीलैंड ने पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 319/8 रन बनाए। हालांकि, कीवी टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि ग्लेन फिलिप्स पूरी तरह से सेट हैं और अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement