न्यूजीलैंड क्रिकेट हमेशा ही अपने क्रिकेट फैंस को खुश करने के लिए अलग-अलग पहल करता रहा है और जब न्यजीलैंड में क्रिकेट की गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है तो न्यूज़ीलैंड ने एक और अनूठी पहल करके अपने फैंस को खुश कर दिया। दरअसल, कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ रही है और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन बड़ी संख्या में फैंस मैच देखने पहुंचे।
इस मैच के पहले दिन पहले सत्र के बाद लंच ब्रेक के दौरान न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फैंस की भीड़ को मैदान पर आमंत्रित किया और तभी फैंस की भारी भीड़ मैदान के अंदर एंज़ॉय करती दिखी। इस दौरान बच्चे मैदान पर क्रिकेट खेलकर आनंद लेते देखे गए, जबकि परिवारों ने एक साथ तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दी। इस दौरान ढेर सारे फैंस पिच के पास भी पहुंच गए लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने एक दायरा बनाया हुआ था जिससे कोई भी पिच पर नहीं जा पाया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस मजेदार पल का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें फैंस की खुशी और उत्साह को देखा जा सकता है। वहीं, अगर इस पहले टेस्ट की बात करें तो मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने ग्रीन सरफेस का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे को आउट करके शुरुआती बढ़त हासिल कर ली।
A lovely touch from the Hagley Oval allowing fans onto the pitch during the lunch break pic.twitter.com/LEhlEEsSIK
— England Cricket (@englandcricket) November 28, 2024