Neil McKenzie (Twitter)
ढाका, 15 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के बल्लेबाजी सलाहकार नील मकैंजी ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर फैन्स और मीडिया से संयम रखने की अपील की है। मकैंजी ने कहा कि ज्यादा दबाव और तनाव होने से बल्लेबाजों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
क्रिकब्ज ने मकैंजी के हवाले से लिखा, "मुझे कभी कभी लगता है कि बांग्लादेश हमारे सबसे बड़े शत्रु है क्योंकि हम खुद पर ज्यादा दबाव ले लेते हैं।"
मेबजान बांग्लादेश की टीम ने जि़म्बाब्वे के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में 60 रन पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अफीफ हुसैन और मोसादेक हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला दी।