आईपीएल के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के दौर पर टेस्ट सीरीज खेलने के पहुंच गए हैं। कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के सोशल मीडिया अकाउंट से खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरे शेयर की गई है जिन्हें देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं और कीवी खिलाड़ियों को जेंटलमैन कह रहे है। इसी के साथ कमेंट सेक्शन में मज़ेदार कमेंट भी देखने को मिले हैं।
न्यूजीलैंड टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से कीवी खिलाड़ियों की कुर्सी-टेबल उठाते हुए तस्वीरों को शेयर किया गया है जिस पर फैंस लगातार ही रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने तस्वीरें देखकर कमेंट करते हुए लिखा 'ये तो भारतीय शादियों का सीन हैं।' वहीं एक अन्य फैन ने कहा, 'मैं और मेरे दोस्त रिश्तेदारों की शादी में मदद करते हुए।'
केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पूरी दुनिया में ही काफी पंसद की जाती है और हर जगह ही उनके फैंस भी मौजूद हैं। यहां तक की भारत से भी उन्हें हमेशा ही सपोर्ट मिलता रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड के कई सारे खिलाड़ी आईपीएल के दौरान भारतीय दर्शको का काफी मनोरंजन करते हैं जिस वज़ह से भारत के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। कीवी खिलाड़ी अपने बर्ताव के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में जेंटलमेंन के नाम से जाने जाते हैं।
.jpg)
.jpg)