पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के फैंस से खरी -खोटी सुननी पड़ी है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 85 रनों की बेजोड़ पारी खेली और अपनी पंजाब के खिलाफ 4 विकेटों से जीत में अहम भूमिका निभाई।
संजू सैमसन की इस बेहतरीन पारी को देखकर कोंग्रस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी उनकी तारीफ की और अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर लिखा," राजस्थान रॉयल्स के लिए यह के बेहतरीन जीत है। मैं संजू सैमसन को 10 सालों से जानता हूँ और मैनें उन्हें तब ही कहा था वो अगले एम एस धोनी होंगे। और वो आज दिन आ गया। उनकी लगातार दो पारियों को देखकर मई यह कह सकता हूँ एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी का आगमन हो गया।"
लेकिन गंभीर ने शशि थरूर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,"संजू सैमसन को किसी और जैसे बनने की जरुरत नहीं है। वह भारतीय क्रिकेट के 'संजू सैमसन' बनेंगे।