'द्रविड़ ने जडेजा का 200 भी नहीं होने दिया', 'Declaration' को लेकर रोहित-द्रविड़ पर भड़के फैंस
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 574-8 के विशाल स्कोर पर रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो 200 का आंकड़ा
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 574-8 के विशाल स्कोर पर रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो 200 का आंकड़ा भी पार कर लेंगे लेकिन रोहित शर्मा ने उनका ये सपना पूरा नहीं होने दिया और पारी को घोषित कर दिया।
रोहित शर्मा के इस चौंकाने वाले फैसले से कई फैंस नाखुश हैं और उनका मानना था कि रोहित शर्मा को जडेजा को 200 का आंकड़ा पार करने देना चाहिए था। रोहित शर्मा के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हिटमैन और कोच राहुल द्रविड़ को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Trending
दरअसल, इस डेक्लेरेशन को देखकर कुछ फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की याद आ गई जब उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे द्रविड़ ने महान सचिन तेंदुलकर के डबल सेंचुरी पूरी करने से पहले ही पारी की घोषणा कर दी थी। उस समय सचिन 194 रन बनाकर नाबाद थे और अब कुछ ऐसा ही मोहाली टेस्ट में भी देखने को मिला है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
यही कारण है कि कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ को ट्रोल किया जा रहा है। आईए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
We have seen similar thing happening before with tendulkar and now jadeja suffers with similar dravidian mindset ....@BCCI
— Tanmay Dey (@TanmayD82161462) March 5, 2022
It was obvious no one was going to wait for Jadeja’s double century. After all, Rahul Dravid is the head coach. #INDvsSL
— Narayana Sarma (@NarayanaSarma4) March 5, 2022
Rohit Sharma Doing a Dravid as a captain! :)
— Karandeep Nagpal (@karandeepnagpal) March 5, 2022
Well played #Jadeja !
PS - I Admire both Rohit and Dravid :)#BCCI#100thTestForKingKohli#CricketTwitter #Rockstar
@ImRo45 What's the hurry to declare at 1.45pm itself #jadeja should have scored double ton. Are you just jealous ??
— Bliss Lynn (@id_care_bu) March 5, 2022
Jadeja deserved a 200! Dravid ne iska bhi 200 hone nhi diya. #jadeja
— Rishav Saha (@rishavsaha312) March 5, 2022