ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त दे दी है। मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में पंत ने 125 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को हारी हुई बाज़ी जितवा दी। टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 260 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पंत और पांड्या की जोड़ी ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के बाद दुनियाभर से टीम इंडिया और ऋषभ पंत को बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए। इसी कड़ी में भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ट्वीट करके पंत और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा जो फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने युवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
युवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत काम आ गई। बहुत बढ़िया ऋषभ पंत। इस तरह आप अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। हार्दिक पांड्या देखकर बहुत अच्छा लगा।'