आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने टीम इंडिया को लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं। कई फैंस तो बीसीसीआई और आईपीएल पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन टीम इंडिया की हार पर काफी भड़का हुआ है और वो बीसीसीआई और आईपीएल पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहा है।
टीम इंडिया की हार पर भड़का ये फैन कहता है, 'जब आप घमंडी हो जाते हैं तो ऐसा ही होता है। सबसे पहले बीसीसीआई और फिर आईपीएल, बीसीसीआई और आईपीएल ठंडे हो जाओ। तुम भगवान नहीं हो, यही सच्चाई है। तुम आईपीएल के लिए नहीं बल्कि अपने देश के लिए खेल रहे हो। अपने दिमाग में बैठा लो, तुम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हो सकते हो, लेकिन अपने देश के लिए खेलते वक्त आपको पिच पर अपनी काबिलियत दिखानी होती है।'
Congratulations India
— Muhammad Waqas Khan (@AllahuAkbarr313) November 1, 2021
Indian Cricket Fan Message to @BCCI & @IPL .#BanIPL #IndiaVsNewZealand #INDvsNZ #Kohli #WorldCupT20 #Worldcup2021 pic.twitter.com/vXYiTLwAAk