हार्दिक पंड्या फिलहाल टखने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते ना सिर्फ वो मैच से बाहर हो गए थे बल्कि पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। ये ऑलराउंडर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 से पहले रिकवरी मोड में है, लेकिन इसी बीच पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
पांड्या को सोमवार (12 फरवरी) को गांधीनगर प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ देखा गया। पांड्या ने भारतीय राजनेता के साथ ट्रॉफी का अनावरण किया। विशेष रूप से, अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माननीय सचिव जय शाह भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।
हार्दिक पांड्या के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में 'संसदीय खेल प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। मुझे विश्वास है कि गांधीनगर लोकसभा के 7 निर्वाचन क्षेत्रों के बीच खेला जाने वाला यs क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्र में खेल संस्कृति और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित होगा।”
आज अहमदाबाद में गाँधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग (GLPL) का शुभारंभ किया।
— Amit Shah (@AmitShah) February 12, 2024
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देशभर में 'सांसद खेलकुद स्पर्धा' का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत ही गाँधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग शुरू हुई है। मुझे विश्वास है कि गाँधीनगर लोकसभा की 7… pic.twitter.com/eCJ2TfdixL