श्रीलंका की हार से जुड़ा गंभीर का नाम, फैंस बोले- 'गौतम गंभीर ही है पनौती'
नामीबिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम को ट्रोल किया जा रहा है जबकि फैंस गौतम गंभीर को भी ट्रोल कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप 2022 का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबले के साथ हुई। इस मैच में नामीबिया की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए और जीत के लिए श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज कभी भी सहज नहीं दिखे और 19 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। नामीबिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई, लेकिन इसी बीच कुछ प्रशंसकों को श्रीलंका की हार से भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम जोड़ना शुरू कर दिया।
Trending
दरअसल, हुआ ये था कि नामीबिया के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले गंभीर ने श्रीलंकाई टीम की सराहना की थी। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा था, “श्रीलंका, एशिया कप में उन्हें जिस तरह की सफलता मिली है, जिस तरह से वो खेल रहे हैं, शायद उन्होंने सही समय पर पीक किया है। चमीरा और लहिरू कुमारा के आने से, उन्होंने शायद अपने अधिकांश स्थानों को कवर कर लिया है। वो बाकी टीमों के लिए एक खतरा बनने जा रहे हैं।”
Also Read: Live Cricket Scorecard
गंभीर का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने इसे श्रीलंका की हार से जोड़ना शुरू कर दिया और फैंस ने श्रीलंका की हार के लिए गौतम गंभीर को ही पनौती करार दे दिया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं।
For this debacle of @OfficialSLC#gautamgambhir is responsible #SLvsNAM pic.twitter.com/G7ABapkNae
— Gone Insane (@SEXYnerd1311) October 16, 2022
Gambhir before Asia Cup " there are 0% chances of Sri Lanka winning Asia Cup"
— Bhatti Sahb (@BhattiS69920373) October 16, 2022
*Result - Sri Lanka won Asia Cup
Gambhir before 2022 T20WC
"Sri Lanka is one of the favourite to win T20WC"
*Result - Namibia beat Sri Lanka in 1st game pic.twitter.com/c5K1NPc27h
Namibia: hold my drink https://t.co/o0RG6jlQkg
— Leg_Cutter(@TweetECricket) October 16, 2022
@GautamGambhir
— Mohamed (@trendinglanka) October 16, 2022
Lost to Namibian team pic.twitter.com/C3wGZ2howm
Gautam Gambhir's curse has gone international now https://t.co/GzSwR50OB8
— thalafans (@thalafa64581653) October 16, 2022