इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सेशन में भारतीय टीम ने 63 रन पर अपने आठ विकेट खो दिए और पूरी टीम 278 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस टेस्ट में बेशक टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस को एक बड़े सवाल का जवाब भी मिल गया जिसको लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बवाल होता था। ये सवाल था क्या रोहित और विराट के बीच कुछ अनबन चल रही है या नहीं।
इस सवाल का जवाब फैंस को तब मिला जब मोहम्मद शमी ने 108वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को 29 रन पर आउट कर दिया। शमी की गेंद पर विराट ने स्लिप्स में बेयरस्टो कैच लपका और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस दौरान विराट को भागकर रोहित शर्मा के साथ विकेट का जश्न मनाते देखा गया जो उनके बगल में ही खड़े थे। दोनों के बीच का यह पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।