ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। बारिश के चलते दूसरा वनडे काफी देरी से शुरू हुआ जिसके चलते फैंस को विराट और बाकी खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ा। हालांकि, इसी दौरान फैंस ने जब ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को देखा तो वो आरसीबी-आरसीबी चिल्लाने लगे।
आरसीबी-आरसीबी की गूंज कोहली ने सुन ली और तभी उन्होंने अपनी जर्सी पर भारत के लोगो की ओर इशारा किया और फैंस को याद दिलाया कि वो भारत के लिए खेल रहे हैं ना कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए। विराट का ये इशारा देखकर फैंस ने तुरंत आरसीबी के नारे बंद कर दिए और महान क्रिकेटर की जय-जयकार करने लगे। इस वीडियो में कोहली के ठीक बगल में हर्षल पटेल भी खड़े हुए थे।
इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस विराट कोहली की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अगर वापस से इस मैच की बात करें तो कोहली बल्ले से तो सिर्फ 11 रन ही बना पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने कैमरून ग्रीन को शानदार तरीके से रन आउट किया। इसके अलावा वो फील्डिंग के दौरान पूरी तरह से चुस्त दिखे और टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य रन बचाते हुए दिखे।
EXCLUSIVE: Virat’s reaction when the crowd chanted RCB..RCB in the second T20I at #Nagpur! #CricketWithYash #Kohli #INDvsAUS #NagpurT20I #KingKohli #cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/JrcGrgHt1g
— Dr. Yash Kashikar (@yash_kashikar) September 24, 2022