पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और यही कारण था कि विराट कोहली की कप्तान वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया।
रोहित के कप्तान बनते ही टीम इंडिया के नतीजों और रणनीति में बदलाव देखने को मिला। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को लगभग एक साल तक निडर दृष्टिकोण के साथ खेलने की अनुमति दी और रोहित भी कई मौकों पर बोलते दिखे कि टी-20 फॉर्मैट में भारतीय टीम अब इसी अग्रेसिव अप्रोच के साथ खेलती दिखेगी।
फैंस को भी लगा कि भाई अगर हमारा कप्तान बोल रहा है तो टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही दिखेगा। ऐसे में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले सुपर-12 मुकाबले में 160 रनों का पीछा करने उतरी तो फैंस केएल राहुल और रोहित शर्मा से एक आक्रामक शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हुआ बिल्कुल इसके विपरीत।