'कल तक हमें ब्लडी इंडियन कहने वाले IPL आने के बाद से हमारे जूते चाट रहे हैं'
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फारुख इंजीनियर ने इस बीच अपने बयान में कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर शायद ही किसी इंग्लैंड के खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। फारुख इंजीनियर ने इस बीच अपने बयान में कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर शायद ही किसी इंग्लैंड के खिलाड़ी को अच्छा लगे। फारुख इंजीनियर का कहना है कि कल तक हमें गाली देने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी आज हमारे जूते चाट रहे हैं।
पोडकास्ट के दौरान बातचीत में फारुख इंजीनियर ने कहा, 'सर जेफ्री बॉयकॉट के मुंह से अक्सर हमें ब्लडी इंडियन कहकर पुकारा जाता था। वो अकेले नहीं थे जो ऐसा करते थे उनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हमें ऐसा ही बोलते थे। लेकिन आईपीएल ने पूरा सिस्टम बदल दिया है।'
Trending
फारुख इंजीनियर ने आगे कहा, 'कुछ साल पहले तक हम सभी उनके लिए ब्लडी इंडियन थे। जबसे आईपीएल शुरू हुआ है वो सभी हमारे तलवे चाट रहे हैं। ये चीज मुझे खुशी देती है कि केवल पैसों के लिए वो हमारे जूते चाट रहे हैं। मेरे जैसे लोगों को पता है कि उनका असली रंग ढंग कैसा है। अब उन्होंने पैसों के लिए अचानक से अपनी ट्यून बदल दी है।'
फारुख इंजीनियर की बात में कहीं ना कहीं काफी दम है। आईपीएल आने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का रवैया भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान पर बदला है। वरना किसने सोचा था कि सभी से गाली-गलौच करने वाले डेविड वॉर्नर भी आईपीएल में इंडियन खिलाड़ियों के जूते की डोरी बांधते हुए नजर आएंगे।