Farooq Abdullah (Twitter)
चंडीगढ़, 31 जुलाई | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से राज्य क्रिकेट संघ में हुए 113 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में पांच घंटे तक पूछताछ की। फारूक जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि फारूक अब्दुल्ला यहां अपरान्ह 12:30 बजे ईडी के सामने पेश हुए और उनसे पूछताछ शाम 5:30 बजे तक चलती रही।
अब्दुल्ला अपने वकीलों के साथ ईडी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वकीलों को अब्दुल्ला के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया।