Advertisement
Advertisement
Advertisement

बॉयड रैंकिन ने लिया संन्यास,आयरलैंड और इंंग्लैंड के लिए खेला था इंटरनेशनल क्रिकेट

आयरलैंड के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन (Boyd Rankin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड औऱ आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 36 साल के रैंकिंन ने अपने करियर में 3 टेस्ट, 75 वनडे और 50...

Advertisement
Cricket Image for 2 देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले बॉयड रैंकिन ने लिया संन्यास
Cricket Image for 2 देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले बॉयड रैंकिन ने लिया संन्यास (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2021 • 10:48 AM

आयरलैंड के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन (Boyd Rankin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड औऱ आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 36 साल के रैंकिंन ने अपने करियर में 3 टेस्ट, 75 वनडे और 50 इंटरनेशनल मैच खेले थे। जिसमें उनके नाम क्रमश: 8, 106 और 55 विकेट दर्ज थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2021 • 10:48 AM

6 फुट 7 इंच लंबे बॉयड रैंकिन ने 2007 में आयरलैंड के वनडे में डेब्यू कर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 2007 वर्ल्ड में 12 विकेट हासिल कर के वह चर्चा में आए थे और पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड को मिली एतेहासिक जीत में अहम रोल निभाया था। 

Trending

इसके पांच साल बाद वह आय़रलैंड की टीम छोड़कर इंग्लैंड चले गए। 2013 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही वनडे में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। इस मुकाबले में चार विकेट चटकाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। इससे पहले वह आयरलैंड के लिए 37 वनडे औऱ 15 टी-20 मैच खेले थे। 

जनवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया। 2019 में रैंकिन ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। 

2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रैंकिन को महसूस हुआ कि अब उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जिसके बाद उन्होंने दोबारा  इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उन्होंने आयरलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2020 में खेला था।

Advertisement

Advertisement