महिला टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना का धमाका, जमाया सबसे तेज अर्धशतक
6 फरवरी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए सोफी डेविने
6 फरवरी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए सोफी डेविने ने 62 रनों की पारी खेली। अंत में कैटी मार्टिन ने तेजी से रन बटोरते हुए किवी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 कुल स्कोर तक पहुंचाया।
Trending
आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की हालत इस समय खराब है और 5 विकेट 111 रन पर गिर गए हैं।
वैसे भारतीय पारी में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया है और 34 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुई हैं। अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 7 चौके और 3 छक्के जमाए हैं।
इसके अलावा महिला टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने सबसे तेज अर्धशतक जमाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना ने वेलिंग्टन में केवल 24 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया। इससे पहले मंधाना ने ही साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने का धमाकेदारकारनामा किया था।
Fastest 50s for India in Women's T20Is (balls):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 6, 2019
24 Smriti Mandhana v NZ, Wellington, 2019
25 Smriti Mandhana v Eng, Mumbai BS, 2018
30 Smriti Mandhana v Aus, Mumbai BS, 2018#NZWvINDW #NZvIND