विराट कोहली को आउट कर लसिथ मलिंगा ने रच दिया इतिहास
31 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोहली 131 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को लसिथ मलिंगा ने डि मुनावीरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। लाइव स्कोर लसिथ मलिंगा ने विराट कोहली के रूप में अपने वनडे करियर का 300वां विकेट चटकने
31 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोहली 131 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को लसिथ मलिंगा ने डि मुनावीरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। लाइव स्कोर
लसिथ मलिंगा ने विराट कोहली के रूप में अपने वनडे करियर का 300वां विकेट चटकने में सफल रहे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
श्रीलंका के तरफ से मलिंगा वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।
Trending
मलिंगा ने 203 मैच में 300 वनडे विकेट पूरे किए तो वहीं महान मुथ्थैया मुरलीधरन ने 202 मैच में 300 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा चमिंडा वास ने 235 मचै में 300 विकेट लिए थे इसके अलावा सनथ जयसूर्या ने 294 मैच में 300 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
वैसे वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैट ली हैं। ली ने केवल 171 मैच में 300 वनडे विकेट चटका लिए थे।