विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज 4000 रन बनानें वाले खिलाड़ी बने, लारा समेत पोटिंग को पछाड़ा
2 सितंबर। 245 रन का पीछा कर रही भारत की टीम चौथे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। भारत की टीम को अभी भी 119 रन की दरकार है। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि भारतीय
2 सितंबर। 245 रन का पीछा कर रही भारत की टीम चौथे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। भारत की टीम को अभी भी 119 रन की दरकार है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को मोईन अली ने अपनी फिरकी में फंसा कर कैच आउट करा लिया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
58 रन पर आउट होने से पहले कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट में कुल 4000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने बतौर कप्तान केवल 65 टेस्ट पारी के दौरान 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं।
ऐसा कर कोहली ने महान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लारा ने बतौर कप्तान 71 टेस्ट पारी में 4000 रन पूरे किए थे। वहीं रिकी पोटिंग ने 75 टेस्ट पारी में कप्तान के तौर पर 4000 टेस्ट रन पूरे किए।
Fastest to 4000 runs as captain in Tests:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 2, 2018
65 Virat Kohli
71 Brian Lara
75 Ricky Ponting
80 Greg Chappell
83 Allan Border
87 Clive Lloyd
90 Alastair Cook#ENGvIND