इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर ना सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि टीम को भी पहली पारी में 587 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गिल की इस मैराथन पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन उनके पिता उनके 300 रन चूकने से नाखुश दिखे।
शुभमन गिल ने गुरुवार, 3 जुलाई को 269 रन बनाने के बाद अपने पिता की मजेदार प्रतिक्रिया का खुलासा किया। गिल ने मैराथन 387 गेंदों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गिल ने ऐतिहासिक पारी के बाद अपने माता-पिता के मैसेज पर प्रतिक्रिया दी।
गिल के पिता ने वीडियो में दिखाए गए वॉयस मैसेज में कहा, "बहुत बढ़िया खेला, मुझे तुम्हारी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और मेरा दिल शांत हो गया। तुम अपने अंडर-16 और अंडर-19 दिनों की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।"