पिता ने मुझे बनाया टेस्ट खिलाड़ी : पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उनके पिता तथा कोच अरविंद पुजारा ने ही उन्हें टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर ढाला है। अरविंद पुजारा पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे हैं। पुजारा ने कहा, "मेरे पिता ने
राजकोट, 22 जून (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उनके पिता तथा कोच अरविंद पुजारा ने ही उन्हें टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर ढाला है। अरविंद पुजारा पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे हैं। पुजारा ने कहा, "मेरे पिता ने ही मुझे टेस्ट खिलाड़ी बनाया है।
मेरी मां मुझे देश के लिए खेलते देखना चाहती थी। मैं अपने माता-पिता की अकेली संतान हूं और इस कारण लाड़-प्यार से पला-बढ़ा। मेरी मां ने जहां इस बात का ध्यान रखा कि मैं एक अच्छा इंसान बनूं, मेरे पिता ने खिलाड़ी बनाने का काम सम्भाला।"
पुजारा ने कहा कि उनके पिता की अनुशासित कोचिंग ने ही उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर ढाला। पुजारा ने कहा, "मेरे पिता बेहद अनुशासित और सख्त कोच हैं। हम आज भी फोन पर खेल के तकनीकी पक्ष की चर्चा करते हैं।"
पुजारा ने अब तक देश के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं। वह पांच एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं। पुजारा ने 27 टेस्ट मैचों में 2073 रन बनाए हैं।
Trending