भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ तो थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। अब उनके बेटे को एक भी मौका ना मिलने पर पिता रंगनाथन ईश्वरन ने नाराजगी जताई है और भारतीय टीम मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाली है। ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका देने का आश्वासन दिया है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ईश्वरन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे और उनसे पहले करुण नायर और साईं सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया। ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और यही कारण है कि अभिमन्यु के पिता ने टीम मैनेजमेंट के चयन पर सवाल उठाए।
रंगनाथन ईश्वरन ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें अपनी बारी ज़रूर मिलेगी, तुम्हें लंबे मौके मिलेंगे। मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं। मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा। मेरे बेटे ने मुझे यही बताया। पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक़ मिलेगा, उसे लंबे मौके मिलेंगे। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। मेरा बेटा 4 साल से इंतज़ार कर रहा है, उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है।"