PAK vs SA: फवाद आलम ने Karachi Test में शतक ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 27 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
27 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए फवाद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला औऱ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। फवाद पहले तीन अर्धशतकों को शतक में तबदील करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली हैं, जिन्होंने टेस्ट में अपने पहले 6 अर्धशतकों के शतक में तबदील किया था।
Fawad Alam is the first Pakistani to convert each of his first 3 Test 50s into 100s.
— Andrew Samson (@AWSStats) January 27, 2021
George Headley holds the world record having converted his first 6 50s into 100s.
इसके अलावा फवाद टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज तीन शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने अममद शहजाद (15 पारी) को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 3 टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड अजहर महमूद (10 पारी) के नाम है।
Fastest to THREE Test Centuries for Pakistan (by innings)
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) January 27, 2021
10 Azhar Mahmood
14 FAWAD ALAM*
15 Ahmed Shahzad
16 Younis Khan
19 Javed Burki & Saleem Malik#PAKvSA
35 साल के फवाद ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद टेस्ट में दूसरे मौके के लिए उन्हें एक दशक से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। अपने करियर का 8वां टेस्ट खेल रहे फवाद का करांची के स्टेडियम में रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह इस मैदान पर 10 फर्स्ट क्लास शतक जड़ चुके हैं।