दूसरा टेस्ट: 11 साल बाद पाकिस्तान के प्लेइंग XI में लौटे फवाद आलम, 2009 में खेला था आखिरी मैच
साउथैम्पटन, 13 अगस्त| पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने यहां एजेस बाउल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट
साउथैम्पटन, 13 अगस्त| पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने यहां एजेस बाउल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच तीन विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और उसकी नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर लगी हुई हैं।
वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच वापसी करना चाहेगी और सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी।
Trending
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने शादाब खान की जगह फवाद आलम को टीम में शामिल किया है। फवाद की 11 साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
बता दें कि उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन दर्ज हैं, जिसमें 34 शतक शामिल हैं।
वहीं, इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया है। मेजबान टीम ने बेन स्टोक्स की जगह जैक क्रॉवले को और जोफ्रा आर्चर की जगह सैम कुरेन को मौका दिया है
टीमें :
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), शान मसूद, अबिद अली, बाबर आजम, अशद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फवाद आलम, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), रोरी बर्न्सह, डोमिनिक सिब्ले, जैक क्रॉवले, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, सैम कुरेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।