इंटरनेशनल लीग टी-20 के 11वें मुकाबले में एमआई अमीरात ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दर्ज कर ली।
इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब एमआई की टीम गेंदबाजी कर रही थी तो फजलहक फारूकी ने एक ऐसी नो बॉल डाल दी जो चर्चा का विषय बन गई। इस समय सोशल मीडिया पर फारूकी की उस नो बॉल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले शायद आपने बहुत नो बॉल्स देखी होंगी लेकिन ये नो बॉल बहुत ही अलग थी।
इस घटना का वीडियो इंटरनेशनल टी20 लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। एमआई के गेंदबाज़ फारूकी ने अपने दूसरे ही ओवर में नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग को ये नो बॉल डाली। दरअसल, हुआ ये कि गेंद उनके हाथ से स्लिप हो गई और बल्लेबाज़ के साथ-साथ विकेटकीपर के सिर के ऊपर से निकलती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पर चली गई।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 23, 2023