देखें Video: हॉस्पिटल से छूटकर कपिल देव ने पहली बार की फैंस से बातचीत, कहा - अच्छा महसूस कर रहा हूँ (Kapil Dev)
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव की बीते सप्ताह सफल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब कपिल ने गुरुवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। कपिल ने इस वीडियो में 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्यों को अपना परिवार करार दिया और उनके साथ मुलाकात की इच्छा जाहिर की।
कपिल ने 1983 में विश्व कप जीतने वाले सदस्यों को लेकर बने एक एक्सक्लूसिव व्हाट्सअप ग्रुप पर वीडियो साझा किया।
फुल स्लीप पर्पल टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने कपिल ने वीडियो में जारी संदेश में कहा, "मेरा परिवार 83। मौसम बड़ा सुहाना हगै और मैं आप सबसे मिलना चाहता हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आशा करता हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे।"