3 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज फ्लोरिडा में होगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते है। कल के मैच में ऐसे कुछ खास रिकार्ड्स है जो खिलाड़ी अपने नाम कर सकते है। ऐसे में आइये आज जानते है पहले टी20 में बनने वाले कुछ रिकार्ड्स।
# रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग- रोहित शर्मा ने अभी तक अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 86 पारियों में कुल 102 छक्के लगाए है। रोहित पहले टी20 में 4 छक्का लगाते ही इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित से आगे क्रिस गेल(105 छक्के) तथा मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के ) मौजूद है।
# विराट करेंगे यह कारनामा- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल में 67 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 223 चौके लगाए है। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने ने भी अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में विराट के बराबर ही 223 चौके लगाए है। ऐसे में विराट 1 चौका लगाते ही दिलशान को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड बना लेंगे।