जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा अनोखा कमाल, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
1 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अर्धशतक जमा लिया है। अपने टेस्ट करियर में जो रूट का यह 41वां अर्धशतक है। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि इसके साथ -
1 अगस्त, बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अर्धशतक जमा लिया है। अपने टेस्ट करियर में जो रूट का यह 41वां अर्धशतक है।
Trending
आपको बता दें कि इसके साथ - साथ जो रूट ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जो रूट ने अपने डेब्यू टेस्ट से 2058 दिनों के अंदर 6000 रन अपने करियर में पूरे कर लिए हैं।
आपको बता दें कि डेब्यू से सबसे कम दिन में 6000 टेस्ट रन बनानें वाले रूट पहले क्रिकेटर हैं। रूट के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर कुक हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के बाज लगभग 2168 दिन के अंदर ही 6000 टेस्ट रन पूरा कर लिए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ - साथ जो रूट भारत के खिलाफ पिछले 11 टेस्ट मैच के दौरान हर टेस्ट मैच में कम से कम एक अर्धशतक जरूर बना रहे हैं।
Fewest days from debut to 6000 Test runs:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 1, 2018
2058 JOE ROOT
2168 A Cook
2192 K Pietersen
2216 D Warner
2410 A Strauss
2479 G Smith#ENGvIND