कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कोहली का विराट कारनामा, इस महान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को छोड़ा पीछे
2 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक जमा लिया। इसके अलावा 5000 टेस्ट रन भी कोहली जमाने में सफल रहे। लाइव स्कोर PICS: हार्दिक पांड्या
2 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक जमा लिया। इसके अलावा 5000 टेस्ट रन भी कोहली जमाने में सफल रहे। लाइव स्कोर
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
आपको बता दें कि हर मैच में विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बना रहे हैं। विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के हर एक टेस्ट मैच में शतक जमाने का कारनामा किया है। इसके अलावा विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।
कप्तान के तौर पर पारियों के हिसाब से सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनानें वाले कोहली चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि कोहली ने 3000 टेस्ट रन कप्तान के तौर पर 50 पारियों में पूरे कर लिए हैं। वैसे कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन बनानें वाले का रिकॉर्ड महान डॉन ब्रैडमैन के नाम है। बैडमैन ने 37 पारियों में 3000 रन पूरा कर लिए थे।
Fewest inngs to 3000 runs as captain:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 2, 2017
37 D Bradman
48 M Jayawardene
49 G Gooch/ S SMITH
50 V KOHLI
53 B Lara
54 M Clarke
55 B Simpson#Ashes #INDvSL