RCB के फिन एलेन डेब्यू मैच में पहली गेंद पर हुए आउट, 512 रन ठोकने के बाद बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड
घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाकर न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाने वाले फिन एलेन (Finn Allen) डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शर्मानक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविवार (28 मार्च) को हैमिल्टन में...
घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाकर न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाने वाले फिन एलेन (Finn Allen) ने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शर्मानक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविवार (28 मार्च) को हैमिल्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में एलेन पहली गेंद पर ही आउट हो गए।
एलेन पूर्ण सदस्य देशों में टी-20 डेब्यू पर पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। एलेन को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नसुम अहमद बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Trending
Finn Allen earlier became the first ever opener out for a duck in the first innings of his T20I debut (from full-member countries).#NZvBAN
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2021
बता दें कि एलेन ने सुपर स्मैश के 11 मैचों में 56.89 की औसत और 193.94 की औसत से 512 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया था।
इस फॉर्म के चलते ही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के लिए उन्हें टीम शामिल किया है। निजी कारणों के चलते आईपीएल से बाहर हुए जोश फिलिप की जगह एलेन को बैंगलोर टीम में चुना गया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे ने 52 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली। वहीं विल यंग ने 30 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
New Zealand won the first t20I by 66 runs#NZvBANG #Conway
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2021
Full Scorecard @ https://t.co/w6GCqk5Fje#DevonConway pic.twitter.com/0FVaF1uu2B
इसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। अफीफ होसेन (45) और मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 34) मेहमान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे।