घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाकर न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाने वाले फिन एलेन (Finn Allen) ने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शर्मानक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविवार (28 मार्च) को हैमिल्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में एलेन पहली गेंद पर ही आउट हो गए।
एलेन पूर्ण सदस्य देशों में टी-20 डेब्यू पर पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। एलेन को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नसुम अहमद बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Finn Allen earlier became the first ever opener out for a duck in the first innings of his T20I debut (from full-member countries).#NZvBAN
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 28, 2021
बता दें कि एलेन ने सुपर स्मैश के 11 मैचों में 56.89 की औसत और 193.94 की औसत से 512 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया था।