न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया। ये मुकाबला बारिश के कारण थोड़ा देर से शुरू हुआ और 15-15 ओवर का कर दिया गया। हालांकि, इस मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
कीवी टीम को सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के लिए 136 रनों की जरूरत थी और उनके सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को मैच से पावरप्ले में ही बाहर कर दिया। सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में 24 रन ठोक दिए और जल्द ही एलन ने भी छक्कों की बारिश शुरू कर दी।
सीफर्ट ने शाहीन को रिमांड पर लिया तो, एलन ने पाकिस्तान के युवा बॉलर जहानदाद खान पर हमला करने का फैसला किया। इस दौरान एलन ने 103 मीटर लंबा छक्का भी लगाया और उनके इस शॉट में इतनी दूरी थी कि गेंद दूसरे ग्राउंड के पास जाकर गिरी। ये छक्का तब देखने को मिला जब जहानदाद ने शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर फिन एलन ने अपना फ्रंट लेग हटाया और गेंद को डीप मिड विकेट क्षेत्र के ऊपर से खेल दिया और एक बड़ा छक्का लगा दिया। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
103m six by Finn Allen to jahandad khan...
— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 18, 2025
Bc ab match dekhna hi nhi hai bhakkk tmkc .... Saala koi bhi batsman aake ijjat ka faluda kar rha hai ...mera to ho gya ... Jaha rha hu ludo khelne.#PakistanCricket #PAKvsNZ #BabarAzam pic.twitter.com/KuevO326uX