Advertisement

6,4,4,4,6: शाहीन अफरीदी पर बरसे फिन एलन, एक ओवर में ठोक डाले 24 रन

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन ने शाहीन अफरीदी के दूसरे ओवर में उन्हें 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन कूट डाले।

Advertisement
6,4,4,4,6: शाहीन अफरीदी पर बरसे फिन एलन, एक ओवर में ठोक डाले 24 रन
6,4,4,4,6: शाहीन अफरीदी पर बरसे फिन एलन, एक ओवर में ठोक डाले 24 रन (Finn Allen vs Shaheen Afridi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 12, 2024 • 12:40 PM

पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए बीता समय कुछ खास नहीं रहा है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ईडन पार्क में खेला जा रहा है जहां तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि ये मुकाबला शाहीन के लिए अब तक बहुत यादगार नहीं रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 12, 2024 • 12:40 PM

दरअसल, शाहीन ने पाकिस्तान के लिए पहला ओवर करते हुए डेवोन कॉनवे का विकेट चटकाया, लेकिन जब वो दूसरा ओवर करने आए तब फिन एलन ने उन्हें आढ़ें हाथ लिया और एक ओवर में 3 करारे चौके और दो बड़े छक्के लगाकर पूरे 24 रन बना डाले।

Trending

जी हां, पहले ओवर में सिर्फ एक रन देने वाले तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का फिन एलन ने उनके दूसरे ही ओवर में पसीने छूटा दिये। आलम ये बना की दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले शाहीन इस ओवर में सिर्फ एक ही गेंद को डॉट कर सके। ये भी जान लीजिए कि शुरुआती 2 ओवर में मेजबान टीम न्यूजीलैंड एक विकेट खोने के कारण काफी पीछे नजर आ रही थी, लेकिन फिन एलन की तूफानी बैटिंग के दम पर कीवी टीम ने तीसरे ओवर में ही वापसी कर ली।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि फिन एलन एक छोटी पारी, लेकिन तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 226.67 की स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोके। हालांकि खबर लिखे जाने तक कीवी टीम अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों को खो चुकी है। मैदान पर केन विलियमसन (40) और डेरिल मिचेल (20) बैटिंग कर रहे हैं। टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन हो चुका है।

Advertisement

Advertisement