FIR registered against Yuvraj Singh for ‘casteist remark’ during live chat with Rohit Sharma in 2020 (Image Source - Google)
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर युवराज सिंह पर जातिवाद को लेकर एक बयान के लिए एफआईआर(FIR) दर्ज हुआ है।
खबरों के अनुसार साल 2020 में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान युवराज सिंह ने कुछ ऐसा कहा जिससे दलित समाज आहत हुआ और सोशल मीडिया के दर्शकों को भी यह थोड़ा अभद्र लगा।
हरियाणा के हिसार में रहने वाले एक वकील ने भारत के इस पूर्व क्रिकेटर पर एफ आई आर किया है और खबरों की मानें तो हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह के उस बयान के 8 महीने बाद एफआईआर दर्ज भी कर लिया है। यहां तक की उन्हें एफआईआर के आधार पर हिरासत में लेने की भी अपील की गई है।