Usman Khawaja and Aaron Finch (Twitter)
9 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पहले विकेट के शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े और इसके साथ ही कई कीर्तिमान बन गए। स्कोरकार्ड
4 साल बाद ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में खेले गए टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा 2014 में यूएई में ही किया था।
फिंच और ख्वाजा द्वारा की गई यह साझेदारी एशिया में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।