भुवनेश्वर और बुमराह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 43 साल के वनडे इतिहास में नही हुआ ऐसा
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भुवनेश्वर कुमार (42-5) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका की टीम 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही समेट दिया। भुवी की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक ऐसा
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भुवनेश्वर कुमार (42-5) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका की टीम 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही समेट दिया। भुवी की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो भारत के 43 साल के वनडे इतिहास में कभी नही हुआ।
भारत के लिए इस सीरीजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत के अब तक के वनडे क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत के दो तेज गेंदबाजों ने एक द्विपक्षीय सीरीज में एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
Trending
भुवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांचवें वनडे मैच में निरोशन डिकवेला (2), दिलशान मुनाविरा (4), लाहिरू थिरिमाने (67), मिलिंदा सिरिवर्दाना (18 और लसिथ मलिंगा (2) को अपना शिकार बनाया।
This is the first ever bilateral ODI series in which 2 India fast bowlers picked five-wicket hauls. #SLvIND
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 3, 2017