Cricket Image for 699 दिन बाद मैदान पर उतरे मिस्टर IPL सुरेश रैना, 54 रनों की तूफानी पारी से बना दिय (Image Source: Google)
699 दिनों बाद पहला आईपीएल मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने तूफानी अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। रैना ने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
रैना के आईपीएल करियर का यह 39वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके अलावा आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में 39-39 अर्धशतक जड़े हैं।