699 दिन बाद मैदान पर उतरे मिस्टर IPL सुरेश रैना, 54 रनों की तूफानी पारी से बना दिया रिकॉर्ड
699 दिनों बाद पहला आईपीएल मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने तूफानी अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। रैना ने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से
699 दिनों बाद पहला आईपीएल मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने तूफानी अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। रैना ने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
रैना के आईपीएल करियर का यह 39वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Trending
उनके अलावा आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में 39-39 अर्धशतक जड़े हैं।
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में शिखऱ धवन ने सबसे ज्यादा 41 अर्धशतक जड़े हैं।
Most 50s by Indians in IPL
— CricBeat (@Cric_beat) April 10, 2021
41 - Shikhar Dhawan
39 - Suresh Raina*
39 - Virat Kohli
39 - Rohit Sharma#CSKvDC
बता दें कि चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने चेन्नई के लिए अपना पिछला मुकाबला आईपीएल 2019 के फाइनल में खेला था। निजी कारणों के चलते उन्होंने पिछले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।