Advertisement
Advertisement

खोई प्रतिष्ठा वापस हासिल करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-1 से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 02, 2015 • 01:01 AM
Team India
Team India ()
Advertisement

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.) । पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-1 से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम से इंग्लिश टीम के खिलाफ शुरू हो रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खोई प्रतिष्ठा वापस हासिल करने के इरादे से उतरेगी। साथ ही टीम को अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप को देखते हुए टीम के संतुलन पर भी ध्यान देना होगा।

भारतीय टीम के पास विश्व कप से पहले तीन एकदिवसीय श्रृंखलाओं में अपने खिलाड़ियों को परखने का मौका है। यह श्रृंखलाएं यहां इंग्लैड के खिलाफ, स्वदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ और आस्ट्रेलिया में होंगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही टीम का खाका तैयार कर लिया है और 17 सदस्यीय टीम उनके विचारों की झलक है।

Trending


संजू सैमसन और कर्ण शर्मा की टीम में मौजूदगी दर्शाती है कि टीम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज और संभावित तीसरे स्पिनर गेंदबाज और आलारउंडर को शामिल करने पर विचार चल रहा है।

टीमें: 

भारत  : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान /विकेटकीपर ), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, धवल:  कुलकर्णी, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी, कर्ण शर्मा 

इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, इयान बेल, गैरी बैलेंस, जो रूट, ज़ोस बटलर, मोइऩ अली, क्रिस जॉर्डन, जेम्स एंडरसन, जेम्स ट्रैडवैल, हैरी गर्ने, स्टीवन फिन, इयोन मोर्गन, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement