नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.) । पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-1 से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम से इंग्लिश टीम के खिलाफ शुरू हो रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खोई प्रतिष्ठा वापस हासिल करने के इरादे से उतरेगी। साथ ही टीम को अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप को देखते हुए टीम के संतुलन पर भी ध्यान देना होगा।
भारतीय टीम के पास विश्व कप से पहले तीन एकदिवसीय श्रृंखलाओं में अपने खिलाड़ियों को परखने का मौका है। यह श्रृंखलाएं यहां इंग्लैड के खिलाफ, स्वदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ और आस्ट्रेलिया में होंगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले ही टीम का खाका तैयार कर लिया है और 17 सदस्यीय टीम उनके विचारों की झलक है।
संजू सैमसन और कर्ण शर्मा की टीम में मौजूदगी दर्शाती है कि टीम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज और संभावित तीसरे स्पिनर गेंदबाज और आलारउंडर को शामिल करने पर विचार चल रहा है।