Akash Deep dismissed Duckett and Pope: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में लगातार दो झटके देकर टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए आकाश ने पहले टेस्ट के शतकवीरों बेन डकेट और ओली पोप को एक के बाद एक गेंदों पर चलता कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे सेशन में जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो आकाश दीप ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि इंग्लिश बल्लेबाज डकेट और ओली पोप संभल भी नहीं पाए। 28 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ को जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम में शामिल किया गया था। उनके चयन पर सवाल भी उठे थे क्योंकि कई फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना था कि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए था।
लेकिन आकाश दीप ने मैदान पर उतरते ही सारे सवालों का जवाब दे दिया। उन्होंने नई गेंद के साथ भारत के लिए ओपनिंग की। पहला ओवर थोड़ा महंगा रहा और उन्होंने 12 रन लुटा दिए, लेकिन दूसरे ओवर में ही उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ में सुधार किया और शानदार तरीके से वापसी की।