Advertisement

VIDEO: डेविड मलान ने मजबूरी में तलाशा मौका, लाबुशेन को फंसाया जाल में

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। मजबूरन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को गेंद डेविड मलान को सौंपनी पड़ी।

Advertisement
Cricket Image for First Test Wicket For Dawid Malan Is Marnus Labuschagne Watch Video
Cricket Image for First Test Wicket For Dawid Malan Is Marnus Labuschagne Watch Video (Australia vs England)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 19, 2021 • 03:21 PM

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 468 रनों की दरकार है। इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और वह डिफेंसिव माइंडसेट के साथ गेम खेल रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 19, 2021 • 03:21 PM

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिनर को शामिल नहीं किया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। आखिरकार मजबूरन उन्हें गेंद डेविड मलान को सौंपनी पड़ी। मलान जो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और टीम के लिए 2 बहुमूल्य विकेट झटके।

Trending

वहीं मलान ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में लिया। मार्नस तेजी से रन बनाने के चक्कर में मलान की गेंद पर आउट हो गए। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जिसके जवाब में मेहमान इंग्लैंड की टीम महज 236 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए वहीं कप्तान जो रूट ने 62 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement