शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गंदबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा बल्लेबाजी क्रम नतमस्तक हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पावरप्ले में सिर्फ 21 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए।
पहली बार टी-20 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले 6 ओवर में 5 विकेट गंवाए हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। साथ ही आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पावरप्ले में किसी टीम ने पांच या उससे ज्यादा विकेट गवांए हैं।
इससे पहले 2011 में कोच्चि में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में केरला टस्टर्स कोच्चि ने पावरप्ले के 6 ओवर में 29 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
Kerala Tuskers Kochi were 29/6 at powerplay against Deccan Chargers at Kochi in 2011.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 23, 2020
Tonight #CSK 24/5 after 6 overs against #MI#IPL2020#IPL#Dream11IPL #CSKvMI#MIvCSK