एडिलेड, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत को 15 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है। इससे पहले, 2003 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई थी। इस जीत के आधार पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
70 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।
First time in 70 years and 11 series India have beaten Australia in Australia in the FIRST match of a Test series!#AUSvIND #AUSvsIND
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) December 10, 2018
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था। अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया टीम लगभग लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे इस लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया।