Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिडनी में टीम इंडिया के खिलाफ बना अनोखा रिकॉर्ड, 978 मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हिस्सा ले रही भारतीय टीम (Team India) ने वनडे में वो अनचाहा रिकार्ड अपने नाम किया है जो उसके 978 मैचों के इतिहास में अभी तक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2020 • 13:21 PM
First time in 978-match ODI history, India have conceded 100+ opening partnerships in 3 consecutive
First time in 978-match ODI history, India have conceded 100+ opening partnerships in 3 consecutive (Image Credit: Twitter)
Advertisement

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हिस्सा ले रही भारतीय टीम (Team India) ने वनडे में वो अनचाहा रिकार्ड अपने नाम किया है जो उसके 978 मैचों के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। भारत के खिलाफ इतने वर्षो में वनडे में पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है।

डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे।

Trending


वनडे में यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो और यह एक रिकार्ड भी है। 978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो।

इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे। यह मैच कोविड-19 के कारण खेल के रुकने से पहले खेला गया था।

भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेअसर दिखे। वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement